नक़्क़श की देवी नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर हिंडौन सिटी के एक तालाब जिसे जलसेन कहा जाता है के किनारे बना हुआ है । यह जगह गोमती धाम के नाम से भी प्रसिद्ध है । वर्षों पहले एक संत जिनका नाम श्री गोमती दास जी महाराज था, उन्होंने ही इस पवित्र जगह को और अधिक विकसित कराया था इस कार्य में हिंडौन निवासियों ने भी भरपूर सहयोग किया परिणामतः आज यह प्रसिद्ध हिन्दू धार्मिक स्थान है । इस मदिर में देवी दुर्गा की प्रतिमा विराजमान है और साथ ही समय समय पर यहाँ और भी कई छोटे छोटे मंदिरों का निर्माण होता रहा है। आज यह हिंडौन सिटी का सबसे बड़ा मंदिर है । यहाँ श्री गोमती दास जी महाराज का समाधी स्थल भी है जहाँ लोग सच्ची शृद्धा से दैनिक पूजा करते हैं ।