News
COVID Vaccination के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
साथियों, 18-44 वर्ष की आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो जाएगा. हम घर बैठे टीकाकरण के लिए ऑनलाइन Registration और Appointment बुक कर सकते हैं। देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा फेज सोमवार यानी 1 मार्च से शुरू हो गया है. इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग, जिन्हें कोई दूसरी बीमारी (comorbidities) हैं, उन्हें कोरोना का टीका लगेगा. उन्हें टीका लगवाने के लिए रजिस्टर करना होगा. इसके लिए व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. लोग कोविन (CoWIN) की वेबसाइट या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए कर सकते हैं. यह ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए कोई CoWIN ऐप नहीं है. प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप एडमिनिस्ट्रेटर के लिए है. रजिस्ट्रेशन रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जा सकेगा. टीकाकरण स्लॉट की उपलब्धता पर भी निर्भर करेगा. आइए जानते हैं कि हम घर बैठे टीकाकरण के लिए कैसे ऑनलाइन रजिस्टर और अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.
**** जब वैक्सीन लगवाने जाएं तब अपॉइनमेंट स्लिप और फोटो आईडी साथ लेकर जाएं
· 01 सबसे पहले www.cowin.gov.in पर लॉगइन करना है.
02 Register / Sign in Yourself पर क्लिक करना है
03 अपने फोन नंबर को डालें. फिर “Get OTP” पर क्लिक करना होगा.
04 SMS के जरिए फोन नंबर पर OTP भेजा जाएगा
05 OTP डालें और Verify बटन पर क्लिक करें।
06 OTP Verify होने के बाद “Registration for Vaccination” पेज दिखेगा।
07 इस Page में जरूरी details डालें. इनमें फोटो आईडी प्रूफ, फोटो आईडी नंबर, नाम, जन्म का साल, Sexऔर 45 साल से ज्यादा वाले लोगों को दूसरी बीमारी बतानी होगी।
08 इन डिटेल्स को भरने के बाद सबसे नीचे दायीं तरफ दिए Register पर क्लिक करें।
09 रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर मैसेज प्राप्त हो जायेगा ।
10 एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर, सिस्टम अकाउंट डिटेल्स को दिखाएगा. पेज में नीचे दायीं ओर दिए “Add More” ऑप्शन पर क्लिक करके इस मोबाइल नंबर से लिंक तीन और लोगों को ऐड कर सकता है. व्यक्ति की डिटेल्स को डालकर Add बटन को क्लिक करना होगा।
11 मोबाइल नंबर से लिंक Individuals को Delete भी कर सकता है। इसके लिए Username और Password के साथ Login करके Dashboard में जाना होगा. वहां Delete किया जा सकता है।
अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के स्टेप्स
- अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए व्यक्ति अकाउंट डिटेल्स पेज से कर सकता है. इसके लिए “SCHEDULE APPOINTMENT” पर क्लिक किया जा सकता है.
- इससे आप “ Book Appointment for Vaccination” पेज पर पहुंच जाएंगे.
- फिर ड्रॉपडाउन करने पर राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड को डालना होगा. सर्च बटन को क्लिक करने पर वैक्सीनेशन सेंटर की सूची दिखेगी.
- सेंटर का नाम पेज के दायीं तरफ दिखेगा.
- फिर उपलब्ध स्लॉट (तारीख और कैपेसिटी) नजर आएगी.
- बुक पर क्लिक करने पर “Appointment Confirmation” पेज आएगा.
- डिटेल्स को वेरिफाई करके कन्फर्म बटन पर क्लिक करें.
- जैसे ही एक बार एप्वाइंटेंट तय हो जाता है तो उसे वैक्सीनेशन एप्वाइंटमेंट दिन से पहले रि-शेड्यूल किया जा सकता है.
राजस्थान सरकार का ऐतिहासिक फैंसला : ऑक्सीजन संयंत्र निर्माण नीति तैयार करने के आदेश
ऑक्सीजन की बढ़ती किल्लत को ध्यान रखते हुए राजस्थान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र स्थापित करने की नीति बनाने के आदेश जारी किए हैं। यह कार्य उद्योग विभाग को सौंपा गया है। इस प्रकार की पहल करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य होगा।
गृह विभाग, राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन – आदेशों की सख्ती से पालना करना किया सुनिश्चित
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार गृह विभाग जयपुर ने 23 अप्रैल शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक के लिए वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है, इसके बाद 25 अप्रैल 2021 रविवार से नए शर्तों के आधार पर कुछ आवश्यक परिवर्तन किए गए हैं जिनका सख्ती से पालन किया जाएगा।
किराने की दुकान,सब्जी मंडी,सब्जी ठेले वाले अब सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगे
डेयरी और दूध की दुकाने सुबह 6 से 11 और शाम को 5 से 7 बजे तक खुलेंगी
डेयरी,दूध की दुकाने,सब्जी मंडी और फल विक्रेता शनिवार और रविवार को भी खोल सकेंगे
शादी समारोह में 50 आदमी होंगे शामिल,3 घंटे में करनी होगी शादी।
निजी वाहनों के लिए पेट्रोल/डीजल पम्प और एलपीजी सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे
राज्य में निजी वाहन से एक जिले से दूसरे जिले में 26 अप्रैल प्रातः5 बजे से यात्रा नही कर सकेंगे।
बैंक, बीमा और माइक्रो फाइनेंसियल इंस्टिट्यूशन की सेवाएं आमजन के लिए सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ही उपलब्ध रहेंगी।
हिंडौन सिटी: बढ़ती भीड़ को देखते हुए बाज़ार बन्द करवाया
उपखंड अधिकारी ने शादी विवाहों के लिए आवश्यक सामान खरीदने के लिये व्यापार मंडल के आग्रह पर हिंडौन शहर में दो दिन की छूट दी थीं, लेकिन पहले ही दिन बाज़ार में सभी जगह बहुत भीड़ जमा रही। इसके चलते आज दूसरे दिन प्रशासन ने कोविड की बढ़ती संख्या को देखते हुए और अधिक भीड जमा होने के कारण बाज़ार को समय से पहले ही बन्द करवा दिया।
हिंडौन सिटी में सुनसान हुआ बाजार और सडकों पर छाया सन्नाटा
उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार हिंडौन सिटी का मार्किट आज दोपहर 1 बजे बंद हो गया। एतिहयात के तौर पर यह निर्णय कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में काफी मददगार साबित होगा। पुलिस प्रशासन ने बेवजह घूम रहे लोगो को घर जाने को कहा और सरकार द्वारा दी गयी एडवाइजरी का पालन करने के निर्देश दिए ।
करौली जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहले ही शतक पार कर चुकी है । मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग ही इसे रोकने का एकमात्र तरीका है I
3 मई तक हिंडौन सिटी में किराने की दूकानों का समय 1 बजे तक किया गया
जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान उपखंड क्षेत्र हिंडौन में स्थानीय किराना संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि खाद्य सामग्री और किराने की दुकानों को प्रातः 7:00 बजे से लेकर मध्यान्ह 1:00 बजे तक खोला जाएगा। यह समय 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़े तक के लिए निर्धारित किया गया है जिसका उद्देश्य बाजार में होने वाली अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करना है।
जिला कलेक्टर ने ली चिकित्सा विभाग की मीटिंग, एक नया कोविड सेंटर बनाया खेड़ा में
करौली जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मंगलवार को हिंडौन सिटी में चिकित्सा विभाग की बैठक ली, जिसमें पीएमओ नमो नारायण मीणा भी उपस्थित रहे और साथ ही सौरव लाइफ केयर हॉस्पिटल, खेड़ा को कोविड सेंटर बनाया गया, जहां पर अनुकूल व्यवस्थाओं को देखते हुए 60 बेड आरक्षित किए गए हैं। चिकित्सा विभाग की टीम कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए और लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए अपना पुरजोर प्रयास कर रही है।
वैक्सीन अब सबके लिए : 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी के लिए वैक्सीन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि 1 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध की जावेगी । सरकार ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को कहा है कि वह 50% सप्लाई केंद्र सरकार को देंगे और बाकी 50% राज्य सरकारों या ओपन मार्केट में सेल कर सकेंगे। वैक्सीनेशन करवाने के लिए सबसे पहले कोविन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
राजस्थान सरकार ने जारी किए जन अनुशासन पखवाड़ा के आदेश – 3 मई तक के लिऐ बढ़ा कर्फ्यू
राजस्थान में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को ध्यान रखते हुए गृह विभाग ने रविवार देर रात आदेश जारी किये हैं। इन आदेशों में कर्फ्यू को 3 मई तक जारी रखने के निर्देश दिये गए हैं। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सरकारी कार्यालय, बाजार, मॉल, सिनेमा, शिक्षण संस्थान, कोचिंग, लाइब्रेरी बंद रहेंगी। बैंकिंग सेवाओं के लिऐ बैंक और एटीएम खुले रहेंगे। मेडिकल शॉप, राशन की दुकान, डेयरी, फल, सब्जियों की दुकानें निश्चित समय तक के लिए खुली रहेंगी।