0

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

आज दिनाँक 11 अगस्त को हिंडौन सिटी में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमे स्वास्थय विभाग के द्वारा सभी बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी।

0

शिवलिंग पर जल चढ़ाने का सही तरीका

शिवलिंग पर जल चढ़ाने का सही तरीका :-

शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं तो जल चढ़ाने के लिए आपके पास 1 तांबे का पात्र होना चाहिए । इस तांबे के पात्र में जल के साथ गंगाजल भी मिला लें । शिवालय में शिवलिंग की चारों तरफ शिव परिवार के सदस्य विराजमान होते हैं इसमें सबसे पहले गणेश जी पर जल चढ़ाएं, इसके बाद माता पार्वती पर जल चढ़ाएं, इसके बाद कार्तिकेय पर जल चढ़ाएं तत्पश्चात नंदी को स्नान करवाएं इसके बाद शिवलिंग के आगे विराजमान वीरभद्र देवता को स्नान करवाएं फिर सर्प देवता पर जल चढ़ाएं इसके बाद भगवान शंकर के ऊपर जल चढ़ाना चाहिए ।

यदि हम दूध चढ़ाना चाहते हैं तो इसी क्रम में दूध चढ़ाना चाहिए

0

New Launching Mobile : July 2021

Upcoming Mobiles Price ListExpected PricesExpected Launch Date
Xiaomi Poco F3 GTRs. 19,99025th Jul 2021
Realme GT 5GRs. 31,4904th Jul 2021
Xiaomi Redmi K40Rs. 22,49022nd Jul 2021
OnePlus Nord 2Rs. 29,9999th Jul 2021
Realme 9 ProRs. 19,99922nd Sep 2021
Xiaomi Mi 11 ProRs. 55,39026th Jul 2021
Realme GT NeoRs. 20,19011th Jul 2021
Xiaomi Redmi Note 10 5GRs. 14,59018th Jul 2021
OnePlus Nord N10Rs. 28,7907th Jul 2021
Motorola Edge SRs. 22,59014th Jul 2021
0

कोरोना वायरस : डेल्टा प्लस वैरिएंट

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच अब डेल्टा प्लस वैरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है। डेल्टा प्लस वैरिएंट को बी.1.617.2 स्ट्रेन भी कहते हैं। खास बात है कि कोरोना वायरस के रूप में बदलावों की वजह से डेल्टा प्लस वैरिएंट बना है। भारत के अलावा कई दूसरे देशों में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं।

डेल्टा प्लस वैरिएंट तेजी से फैलता है –

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को काफी खतरनाक वैरिएंट बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट सबसे तेजी से फैलने वाला है। यहां तक कि इस वैरिएंट को 60 प्रतिशत और ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। डेल्टा प्लस वैरिएंट कोरोना का नया घातक स्वरूप है। यह बहुत तेजी से फैलता है। डेल्टा प्लस वैरिएंट संक्रमित के फेफड़ों की कोशिकाओं से बहुत मजबूती से चिपकता है। वहीं, इसमें शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हो जाती है। ऐसे में इस सीक्वेंस को लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं।

डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षण

कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के अलग-अलग लक्षण देखे जा रहे हैं।

  • बुखार, सूखी खांसी और थकान महसूस होना
  • सीने में दर्द होना
  • सांस फूलना और सांस लेने में तकलीफ होना
  • इसके अलावा स्किन पर चकत्ते पड़ना
  • पैर की उंगलियों का रंग बदलना
  • सामान्य लक्षणों में गले में खराश
  • स्वाद और महक चले जाना
  • सिरदर्द और लूज मोशन की दिक्कत

डेल्टा प्लस वैरिएंट से बचाव-

  • घर से बाहर निकलते वक्त डबल मास्क लगाएं
  • सैनिटाइजर का यूज करें
  • जरूरी हो तभी घर पर निकले
  • घर से बाहर निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
  • जब भी बाहर से घर आएं तो हाथों को करीब 20 सेकेंड तक अच्छे से धोएं
  • बाहर से लाए हुए सामान को डिसइंफेक्ट करें
0

Microsoft Windows का new Version आ रहा है जल्द

Windows 10 Sun Valley

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने हाल ही में घोसना की थी कि विंडोज का अगला संस्करण new features के साथ जल्द ही आएगा ! और उसका नाम होगा Windows 10 Sun वैली और जो की Window 10 का ही अपडेटेड version होगा ! जिसमे बहुत सारे नए फीचर्स होंगे!

लगभग छह वर्षों के अंतराल के बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के एक बिल्कुल नए संस्करण का अनावरण करने के लिए तैयार है। 6 वर्ष पहले विंडोज 10 का अनावरण 2015 में किया गया था उसके बाद सिर्फ changes ही आये थे ! विंडोज 10 का नए संस्करण के बारे में कोई सुचना नहीं आई थी !

कुछ समय पहले माइक्रोसॉफ्ट ने वादा किया है कि 24 जून को वह “What’s next for windows” का अनावरण करेगा और उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने पिछले हफ्ते बिल्ड कॉन्फ्रेंस में दुनिया के सबसे लोकप्रिय Operating System में आने वाले बड़े बदलावों के संकेत दिए! नडेला ने कहा कि वह पिछले कई महीनों से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और विंडोज़ के नए version के बारे में उत्साहित है !

विंडोज़ के नए संस्करण से उपयोगकर्ता क्या-क्या उम्मीद कर सकते हैं?:

  • ऐप बटन, स्लाइडर्स और इत्यादि में बदलाव: माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी संकेत दिया है कि अगली पीढ़ी की विंडोज़ में ऐप बटन, sliders और ListViews के लिए नया डिज़ाइन मिल सकता है। इसका मतलब है कि छह साल बाद विंडोज एक नया रूप देख सकते है
  • Android उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर integration : जब syncing devices बात आती है तो apple macOS को Windows पर बढ़त मिली है। इसको भी माइक्रोसॉफ्ट बदलना चाहता है और यह कथित तौर पर विंडोज के लास्ट वर्जन वाले एंड्रॉइड ऐप्स के लिए नेटिव सपोर्ट पर काम कर रहा है।

विंडोज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने हाल ही में विंडोज लोगो दिखाते हुए एक छोटे टीज़र वीडियो के साथ एक ट्वीट साझा किया और घोषणा की कि अगला माइक्रोसॉफ्ट इवेंट 24 जून को होगा। और नए विंडोज संस्करण का नाम होगा Windows 10 Sun Valley !

जहां तक ​​माइक्रोसॉफ्ट इवेंट का सवाल है, यह वस्तुतः 24 जून को सुबह 11 बजे Eastern Time में आयोजित किया जाएगा, जो भारत में यहां रात 8:30 बजे है। इवेंट को Microsoft की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा, इसलिए अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

0

राजस्थान बोर्ड के 10वीं व 12वीं के Exam हुए रद्द

केंद्र सरकार ने CBSE 12वीं की परीक्षा कल शाम को एक अहम बैठक के बाद Cancel कर दी, इसके बाद राजस्थान में भी आज शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक के बाद 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं । गहलोत कैबिनेट की अहम बैठक में इस फैसले को लिया गया ।

लगभग 21.58 लाख से ज्यादा विद्यार्थी दोनों बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके थे और यह परीक्षाएं 6 मई से होनी थी जिन्हें 14 अप्रैल को कोरोना के चलते पहले ही स्थगित कर दिया था। आज बैठक में इन परीक्षाओं को रद्द करने का एक बहुत बड़ा फैसला लिया गया है।

0

कल से हिंडौन में अनलॉक – बाजार खुलेगा नियमों के अनुसार

हिंडौन नगर परिषद क्षेत्र के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आज दिनांक 1 जून 2021 को पंचायत समिति सभागार हिंडौन में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निम्न निर्णय लिए गए-

  • शुक्रवार प्रातः 11:00 बजे पश्चात से मंगलवार प्रातः 5:00 बजे तक राज्य सरकार के निर्देशानुसार उल्लेखित समस्त प्रतिष्ठान बंद रहेंगे ।
  • मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह 06:00 बजे से प्रातः 11:00 बजे तक समस्त दुकान में व्यापारिक प्रतिष्ठान इस प्रकार खुलेंगे की भीड़-भाड़ एकत्रित नहीं हो। इस संबंध में वार्ता करने पर व्यापार संघ पदाधिकारियों ने बाएं से दाएं साइड के अनुसार दुकानें पृथक -पृथक दिन बंद रखने के संबंध में मिश्रित दुकानें होने के कारण अपनी असहमति व्यक्त की। इस कारण बाजारों के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र में कपड़ा बाजार सर्राफा बाजार ऑटो मोबाइल की दुकान फुटवियर्स की दुकान एवं रेडीमेड बाजार मंगलवार, गुरुवार को बंद रखने तथा इलेक्ट्रॉनिक बाजार मोबाइल की दुकान एवं चूड़ी बाजार की दुकानें बुधवार एवं शुक्रवार को बंद रखने का निर्णय लिया । सभी बाजार एवं गलियों में इस नियम की पालना की जावेगी ।
  • जन – अनुशासन समिति जिसमें संलग्न प्रपत्र अनुसार व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित हैं एवं जे इ टी उपरोक्त निर्णय की पालना करवाएगी। इस हेतु पुलिस व प्रशासन के अधिकारी दिनांक 2 जून 2021 को प्रातः 06:00 बजे से जन अनुशासन समिति के साथ शहर का निरीक्षण करेंगे ।
  • मेडिकल फार्मास्यूटिकल्स की दुकानें पूर्वानुसार खुलना अनुमत है।
  • दूध डेयरी की दुकान प्रतिदिन प्रातः 06:00 बजे से प्रातः 11:00 बजे तक एवं शाम 05:00 बजे से 07:00 बजे तक खोलने की अनुमति यथावत रहेगी ।
  • मंडिया, फल एवं सब्जियां फूलों की दुकान प्रतिदिन प्रातः 06:00 बजे से प्रातः 11:00 बजे तक खोलने की अनुमति है ।

0

CBSE 12 वीं की परीक्षा हुई रद्द-

आज शाम प्रधानमंत्री ने CBSE बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2021 पर अंतिम निर्णय लिया । प्रधानमंत्री ने कहा “अभिभावक और शिक्षक इन हालात में छात्रों की सेहत को लेकर फिक्रमंद है और यह स्वभाविक है। अभी छात्रों को परीक्षा के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए। परीक्षा की वजह से Students को खतरे में नहीं डाला जा सकता। वर्तमान में सेहत बहुत जरूरी है ।”

कोविड-19 के कारण CBSE 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, दसवीं की परीक्षा पहले से ही रद्द कर दी थी । आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अहम बैठक के बाद लिए इस फैसले में कहा कि 12वीं का Result लॉजिक के आधार पर तैयार किया जाएगा।

आज भी इस बैठक में शिक्षा मंत्रालय के सेक्रेटरी, गृह मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, राजनाथ सिंह, प्रकाश जावेडकर, सीबीएसई के चेयरमैन शामिल हुए। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशांक, हॉस्पिटल में भर्ती होने के कारण मीटिंग का हिस्सा नहीं बन पाए।

0

चक्रवात ‘ताउते’ (Cyclone Tauktae)

चक्रवात ‘ताउते’ (Cyclone Tauktae) का असर कुछ राज्यों में देखने को मिल रहा है। मुंबई में भारी बारिश हुई, जिससे कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं और एयरपोर्ट भी बंद रहा। हालांकि बाद में एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो गया। ये गुजरात तट की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा है इसको लेकर एजेंसियां बेहद ही अलर्ट मोड में हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार च्रकवात ताउते ‘काफी भीषण चक्रवाती तूफान’ में परिवर्तित हो गया है। महाराष्ट्र में 6 की मौत हुई, जबकि 9 घायल हुए।


भीषण चक्रवाती तूफान सोमवार रात में गुजरात के सौराष्ट्र तट से आ टकराया और इस दौरान हवा 185 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही है। इससे पहले चक्रवात के परिणामस्वरूप मुंबई में भारी वर्षा हुई और गुजरात में 2 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा।


मुंबई हवाईअड्डे पर 11 घंटे के निलंबन के बाद उड़ानों का परिचालन रात 10 बजे से शुरू हुआ।

0

भगवान परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने की पूजा व कोरोना महामारी से रक्षा हेतु हवन-यज्ञ का किया आयोजन।

भगवान परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने आज अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम की जयंती पर भगवान परशुराम की प्रतिमा का स्नान ध्यान व नई पोशाक धारण कराकर भगवान की पूजा आरती की।
ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष अशोक शर्मा व नगर अध्यक्ष वासुदेव शर्मा सहित चौबीसा महू क्षेत्र के अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना महामारी से रक्षा हेतु हवन यज्ञ का आयोजन किया व सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए समाज के कुछ ही लोगों ने भाग लिया। जिनमें शुभम तिवाड़ी, शम्भूदयाल पंडित, मिथलेश पंडित, संजय पंडा, सुरेंद्र तिवाड़ी, महेश शर्मा, मंजीत मुद्गल व कई समाज के लोग मोजूद रहे।