0

Health Tips : BMI (Body Mass Index)

Body Mass Index (शरीर द्रव्यमान सूचकांक या एन्थ्रोपोमैट्रिक सूचकांक) : – BMI ये बताता है कि किसी के शरीर का भार उसकी लंबाई के अनुपात में ठीक है या नहीं।

BMI का क्या है मानक?

किसी व्यक्ति की ऊंचाई और वजन के आधार पर अगर उसका BMI इंडेक्स 18.5 से कम आता है तो ये सामान्य से कम होता है। अगर आपका BMI स्तर 18.5 से 24.9 के बीच में है तो यह एकदम ठीक स्थिति है। BMI स्तर अगर 25 या उससे ऊपर है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए । ऐसे लोगों को दिल की बीमारी, स्ट्रोक, डाइबिटीज होने का डर रहता है । 30 से ज्यादा BMI होने पर मोटापे से जुड़ी सभी बीमारियों के लिए आपका शरीर ज्यादा मुफीद है।

BMI कितना होना चाहिए? (What is An Ideal BMI)

18.5 से 24.9 के बीच BMI होना एकदम सही है।
`BMI Calculator में अगर आपका BMI स्तर 18.5 से 24.9 के बीच रहा है, तो यह एक अच्छी स्थिति है। मतलब आपका वजन एकदम सही है। न ही तो आपको इसे घटाने की जरूरत है न ही बढ़ाने की। हां, Maintain करने की जरूरत जरूर है । अगर BMI 18.5 से कम है तो आप अंडरवेट हैं यानी आपका वजन उससे भी कम है जितना की होना चाहिए. तो आपको वजन बढ़ाने के लिए कोशिश करनी चाहिए। अगर आपका बीएमआई स्तर 25 या इससे ज्यादा आया है तो आपको अपने वजन को कम करने की जरूरत है। BMI बढ़ने से बीपी, कोलेस्ट्रॉल, दिल के रोग, मधुमेह जैसे रोग अपना शिकार बना सकते हैं. अब सवाल यह है कि कितना बॉडी इंडेक्स होना चाहिए ।

BMI ज्यादा होने पर क्या होता है?(High BMI Risk Factors)

अगर आपका BMI स्तर 25 या इससे ज्यादा आया है तो आपको अपने वजन को कम करने की जरूरत है. क्योंकि यह स्थिति टाइप 2 डायबिटीज, दिल का रोग या स्ट्रोक के खतरे को बढ़ा देती है. ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर से सलाह लें और BMI कम करने और मोटापा घटाने के लिए प्रयास शुरू कर दें.

BMI कैसे निकालते है

निम्न Formula के उपयोग से हम BMI निकाल सकते है।

0

Burn ( जलन ) : First Aid ( प्राथमिक उपचार )

शरीर के किसी अंग का आग या ताप में जल जाना, बेहद तकलीफदेह होता है। कई बार खाना बनाते वक्त, गर्म पानी से या फिर बिजली के किसी उपकरण से जल जाने पर त्वचा पर फफोले हो जाते हैं, जो आपकी तकलीफ को कई गुना बढ़ा देते हैं।

जलने के स्तर और इसकी गंभीरता

जलने पर शरीर को होने वाले नुकसान को डिग्री ( Degree) में वर्गीकृत किया जाता है –

  1. First Degree Burn:– यह जलने का सबसे कम गंभीर प्रकार होता है इसे First Degree Burn कहा जाता है, जिसमें त्वचा की केवल ऊपरी परत ही जलती है, इस परत को एपिडर्मिस (Epidermis) कहा जाता है। First Degree Burn में त्वचा की ऊपरी सतह में लाली सूजन व दर्द होता है और अंदर की परतों को नुकसान नहीं होता है इसे Minor Burn कहा जाता है ।
  2. Second Degree Burn :– अगर जलने के कारण त्वचा की पहली और दूसरी दोनों परत को नुकसान होता है तो उसे second-degree Burn कहा जाता है, त्वचा की दूसरी परत को Dermis कहा जाता हैं । इसमें त्वचा पर फफोले पर बड़े धब्बे हो जाते हैं और उसका रंग अधिक लाल होने लगता है Second Degree Burn में बहुत दर्द और सूजन होती है ।
  3. Third Degree Brun :– यह सबसे गंभीर Burn कहा जाता है इसमें तो त्वचा की सारी परते जल जाती हैं । इससे प्रभावित क्षेत्र में मौजूद Fat, मांसपेशी और यहां तक की हड्डियां (Bones) भी जल जाती है, जला हुआ भाग काला पड़ जाता है और सूखा और सफेद दिखने लगता हैं ।

जलने पर घरेलु उपाय

  1. जब भी किसी कारण से त्वचा जल जाए, तो तुरंत उस पर ठंडा पानी डालें, ताकि फफोले ना पड़ सकें। इसके बाद भी आप जले हुए स्थान पर ठंडे पानी में कपड़ा भिगोकर लपेट दें, ताकि यह खतरा और भी कम हो जाए।
  2. जलने पर एलोवेरा काफी फायदा पहुंचाता है। प्राथमिक उपचार के तौर पर इसके गूदे का प्रयोग जले हुए स्थान पर किया जा सकता है। इसेक बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। पानी या दूध से घाव को धोने के बाद एलोवेरा को जले हुए स्थान पर लगाएं।
  3. जले हुए स्थान पर आलू या आलू का छिलका लगाकर रखने से भी जलन से राहत मिलेगी और ठंडक मिलेगी। इसके लिए आलू को दो भागों में काटकर उसे जख्म पर रखें। जलने के तुरंत बाद यह करना काफी फायदेमंद होगा।
  4. जले हुए स्थान पर तुरंत हल्दी का पानी लगाने से दर्द कम होता है और आराम मिलता है। इसलिए इसे प्राथमिक उपाचार के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है।
  5. शहद का प्रयोग भी जले हुए स्थान पर करने से लाभ होता है, क्योंकि यह एक अच्छा एंटीबायोटिक होता है। यह घाव के कीटाणुओं को खत्म करने में सहायक होता है। इसके लिए शहद को पट्टी पर लेकर पट्टी को घाव पर रख दें और इस पट्टी को दिन में दो से तीन बार जरूर बदलें।
  6. जले हुए स्थान पर टी-बैग रखने से भी आपको काफी राहत मिलेगी। इसके लिए टी-बैग को फ्रि‍ज या ठंडे पानी में कुछ देर रखने के बाद घाव पर लगाएं। इसमें टैनिक अम्ल होता है, जो घाव की गर्मी को कम की उसे ठीक करने में मदद करता है।
  7. जले हुए हिस्से पर तुलसी के पत्तों का रस लगाना भी बेहद असरकारक होता है। इससे हुए वाले भाग पर दाग बनने की संभावना कम होती है।
  8. तिल का उपायोग भी जलने पर राहत पहुंचाने में सहायक है। तिल को पीसकर जले हुए स्थान पर लगाने से जलन और दर्द नहीं होगा। तिल लगाने से जलने वाले हिस्से पर से दाग-धब्बे भी समाप्त होते हैं।
  9. जल जाने पर टूथपेस्ट भी एक कारगर उपचार है जिससे जलन तो कम होती ही है, साथ ही त्वचा पर फफोले भी नहीं पड़ते। इसलिए जलने पर कुछ उपलब्ध न हो तो तुरंत टूथपेस्ट लगा लिजिए।
  10. जलने पर तुरंत पानी में नमक डालकर गाढ़ा घोल बनाएं, और प्रभावित स्थान पर लगाएं, इससे ठंडक भी मिलेगी और त्वचा फफोले भी नहीं पड़ेंगे।
  11. जले हुए स्थान पर तुरंत मीठा सोडा डालकर रगड़ने से भी फफोले नहीं पड़ते और बिल्कुल जलन नहीं होती।

जलने पर कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए –

  1. त्वचा के जल जाने पर कई लोग जलन से बचने के लिए बर्फ का सहारा लेते हैं। यह बात सही है कि बर्फ की सिकाई से जलन खत्म हो जाएगी, लेकिन बर्फ उस स्थान पर खून को जमा सकती है, जिससे आपका रक्त संचार प्रभावित हो सकता है। इसलिए बर्फ का प्रयोग करने से बचें।
  2. बर्फ की सिकाई करने पर फफोले पड़ने की संभावना कम नहीं होती बल्कि इससे आपकी परेशानी बाद में बढ़ सकती है। इसलिए सावधानी जरूर बरतें।
  3. कभी भी जले हुए स्थान पर रूई का प्रयोग भूल कर भी न करें। यह त्वचा पर चिपक सकती है, जिससे आपको अधिक जलन होगी। इसके अलावा बैक्टीरिया पनपने की संभावना भी होगी।
  4. जले हुए स्थान पर मक्खन या मलहम को तुरंत लगाने से बचें और फफोले पड़ने पर उन्हें फोड़ने की गलती बिल्कुल न करें। इससे संक्रमण फैल सकता है और तकलीफ बढ़ सकती है।
  5. अत्यधि‍क जल जाने पर घर पर उपचार आजमाने के बजाए तुरंत पीड़ि‍त को अस्पताल लेकर जाएं। जले हुए स्थान पर अगर कोई कपड़ा चिपका हुआ हो तो उसे उतारें नहीं, इससे त्वचा के निकलने के का खतरा होता है।
  6. अत्यधि‍क जले हुए मरीज को एक साथ पानी मत दीजिए, बल्कि ओआरएस का घोल पिलाइए। क्योंकि जलने के बाद आदमी की आंत काम करना बंद कर देती है और पानी सांस नली में फंस सकता है जो कि जानलेवा हो सकता है।
0

राजस्थान बोर्ड के 10वीं व 12वीं के Exam हुए रद्द

केंद्र सरकार ने CBSE 12वीं की परीक्षा कल शाम को एक अहम बैठक के बाद Cancel कर दी, इसके बाद राजस्थान में भी आज शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक के बाद 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं । गहलोत कैबिनेट की अहम बैठक में इस फैसले को लिया गया ।

लगभग 21.58 लाख से ज्यादा विद्यार्थी दोनों बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके थे और यह परीक्षाएं 6 मई से होनी थी जिन्हें 14 अप्रैल को कोरोना के चलते पहले ही स्थगित कर दिया था। आज बैठक में इन परीक्षाओं को रद्द करने का एक बहुत बड़ा फैसला लिया गया है।

0

*कामयाब लोग अपने फैसलों से दुनिया को बदल देते हैं और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते हैं*

कामयाब लोग अपने फैसलों से दुनिया को बदल देते हैं और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते हैं ।

0

कल से हिंडौन में अनलॉक – बाजार खुलेगा नियमों के अनुसार

हिंडौन नगर परिषद क्षेत्र के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आज दिनांक 1 जून 2021 को पंचायत समिति सभागार हिंडौन में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निम्न निर्णय लिए गए-

  • शुक्रवार प्रातः 11:00 बजे पश्चात से मंगलवार प्रातः 5:00 बजे तक राज्य सरकार के निर्देशानुसार उल्लेखित समस्त प्रतिष्ठान बंद रहेंगे ।
  • मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह 06:00 बजे से प्रातः 11:00 बजे तक समस्त दुकान में व्यापारिक प्रतिष्ठान इस प्रकार खुलेंगे की भीड़-भाड़ एकत्रित नहीं हो। इस संबंध में वार्ता करने पर व्यापार संघ पदाधिकारियों ने बाएं से दाएं साइड के अनुसार दुकानें पृथक -पृथक दिन बंद रखने के संबंध में मिश्रित दुकानें होने के कारण अपनी असहमति व्यक्त की। इस कारण बाजारों के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र में कपड़ा बाजार सर्राफा बाजार ऑटो मोबाइल की दुकान फुटवियर्स की दुकान एवं रेडीमेड बाजार मंगलवार, गुरुवार को बंद रखने तथा इलेक्ट्रॉनिक बाजार मोबाइल की दुकान एवं चूड़ी बाजार की दुकानें बुधवार एवं शुक्रवार को बंद रखने का निर्णय लिया । सभी बाजार एवं गलियों में इस नियम की पालना की जावेगी ।
  • जन – अनुशासन समिति जिसमें संलग्न प्रपत्र अनुसार व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित हैं एवं जे इ टी उपरोक्त निर्णय की पालना करवाएगी। इस हेतु पुलिस व प्रशासन के अधिकारी दिनांक 2 जून 2021 को प्रातः 06:00 बजे से जन अनुशासन समिति के साथ शहर का निरीक्षण करेंगे ।
  • मेडिकल फार्मास्यूटिकल्स की दुकानें पूर्वानुसार खुलना अनुमत है।
  • दूध डेयरी की दुकान प्रतिदिन प्रातः 06:00 बजे से प्रातः 11:00 बजे तक एवं शाम 05:00 बजे से 07:00 बजे तक खोलने की अनुमति यथावत रहेगी ।
  • मंडिया, फल एवं सब्जियां फूलों की दुकान प्रतिदिन प्रातः 06:00 बजे से प्रातः 11:00 बजे तक खोलने की अनुमति है ।

0

CBSE 12 वीं की परीक्षा हुई रद्द-

आज शाम प्रधानमंत्री ने CBSE बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2021 पर अंतिम निर्णय लिया । प्रधानमंत्री ने कहा “अभिभावक और शिक्षक इन हालात में छात्रों की सेहत को लेकर फिक्रमंद है और यह स्वभाविक है। अभी छात्रों को परीक्षा के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए। परीक्षा की वजह से Students को खतरे में नहीं डाला जा सकता। वर्तमान में सेहत बहुत जरूरी है ।”

कोविड-19 के कारण CBSE 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, दसवीं की परीक्षा पहले से ही रद्द कर दी थी । आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अहम बैठक के बाद लिए इस फैसले में कहा कि 12वीं का Result लॉजिक के आधार पर तैयार किया जाएगा।

आज भी इस बैठक में शिक्षा मंत्रालय के सेक्रेटरी, गृह मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, राजनाथ सिंह, प्रकाश जावेडकर, सीबीएसई के चेयरमैन शामिल हुए। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशांक, हॉस्पिटल में भर्ती होने के कारण मीटिंग का हिस्सा नहीं बन पाए।

0

corona के लिए healthy diet

Corona ke liye Healthy diet

COVID-19 महामारी के दौरान स्वस्थ आहार खाना बहुत महत्वपूर्ण है। हम जो खाते-पीते हैं, वह हमारे शरीर की संक्रमणों को रोकने, लड़ने और ठीक होने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है।

स्वस्थ आहार रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है! अच्छा पोषण मोटापा, हृदय रोग, मधुमेह और कुछ प्रकार के कैंसर सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के विकास की संभावना को भी कम कर सकता है।

शिशुओं के लिए, एक स्वस्थ आहार का अर्थ है पहले छह महीनों में केवल स्तनपान, जिसमें 6 महीने से 2 साल और उससे अधिक उम्र के लिए पौष्टिक और सुरक्षित खाद्य पदार्थों की शुरूआत शामिल है। छोटे बच्चों के लिए, वृद्धि और विकास के लिए एक स्वस्थ और संतुलित आहार आवश्यक है। वृद्ध लोगों के लिए, यह स्वस्थ और अधिक सक्रिय जीवन सुनिश्चित करने में मदद कर सकता है।

Healthy Diet के लिए कुछ Tips: 

  • फलों और सब्जियों सहित विभिन्न प्रकार के भोजन करें 
  • फाइबर उक्त अनाज जैसे मक्का,बाजरा, जई,गेहू और ब्राउन राइस से बने पदार्थ खाये! इनसे आपको लम्बे समय तक पेट भरा हुआ सा महसूस होगा !
  • सुबह नास्ते में कच्ची सब्जिया, फल और ड्राई फ्रूट्स खाये! 
  • नमक का सेवन एक दिन में 5 ग्राम (एक चम्मच के बराबर) तक सीमित करें !
  • डिब्बाबंद खाना बंद कर दे जैसे रसगुल्ला, सोनपपड़ी इत्यादि
  • घर में तेल जैतून, सोया, सूरजमुखी के तेल उपयोग करना स्टार्ट कर दे !
  • बहार के तले हुए खाद्य पदार्थो से बचे और जो ज्यादा मसालेदार हो उनसे भी बचे !
  • गर्मी के दिनों में जौ की राबड़ी बनाई जा सकती है जो की काफी लबदायक होती है!
  • चीनी का उपयोग काम से काम करिये और मिठाइयां काम खाइये! विटामिन-C से युक्त चीज़े खाये जैसे कि आम, संतरा, पाइनएप्पल और कीवी इत्यादि!
  • छोटे बच्चो को कम से कम नमक और चीनी खिलानी चाहिए इसके वजाये फल और कच्ची सब्जी खिलाये! मिक्स दलीय खिलाये या फिर जौ का दलीय खिलाये! 
  • पानी का सेवन खूब करे परन्तु कोल्ड ड्रिंक्स और कोई भी ठंडा पेय पदार्थ नहीं ले क्यों कि इनमे अतिरिक्त कैलोरी होती है वह बॉडी के लिए हानिकारक होती है ! और पानी कि पूर्ति के लिए खीरा या तरबूज खा सकते है
  • शराब का सेवन बिलकुल ना करे! शराब स्वस्थ आहार नहीं है और ये भ्रान्ति भी गलत है कि शराब के सेवन से Covid -19 का बचाब होता है !

Covid -19 के दौरान खाद्य पदार्थो कि सुरक्षा के लिए कुछ Tips:

इस बात का कोई सबूत नहीं है कि Covid -19 भोजन या खाद्य पदार्थो के संपर्क में आने से फैलता है ! आमतौर देखा गया है कि Covid -19 एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है! किसी भी खाद्य पदार्थ सँभालते समय या फिर बनाते समय स्वछता का पूरा ध्यान रखे!

इन पांच key points का ध्यान रखे जो कि WHO ने सुझाये है:

  1. आस पास स्वछता रखे!
  2. पके हुए खाने को और खाना बनाने के सामान को बिलकुल ही अलग-अलग रखे !
  3. खाना अच्छी तरह पकाये!
  4. भोजन को कम टेम्परेचर पर रखे जैसे कि एक रूम का टेम्परेचर होता है !
  5. स्वस्छ पानी का उपयोग करे और खाना बनाने में ख़राब चीज़ो का प्रयोग ना करे !

 

0

Covid-19 में आम जनता के लिए सलाह

यदि आपके समुदाय में COVID-19 फैल रहा है, तो कुछ सरल सावधानियां, जैसे कि शारीरिक दूरी, मास्क पहनना, कमरों को अच्छी तरह से हवादार रखना, भीड़ से बचना और अपने हाथों की सफाई करके सुरक्षित रहें। स्थानीय चिकित्सा सलाह का पालन करें जहां आप रहते हैं और काम करते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 COVID-19 से खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें:

  • खांसी, छींक या बोलने पर संक्रमण के अपने जोखिम को कम करने के लिए अपने और दूसरों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें। घर के अंदर अपने और दूसरों के बीच और भी अधिक दूरी बनाए रखें। 
  • मास्क पहनना जीवन का सामान्य हिंसा बनाना और दुसरो को प्रेरित करना ! मास्क का उपयोग करने के बाद उसको सही तरीके से नस्ट करना और आस पास सफाई रखना ये कुछ काम है जिनकी वजह से बीमारी से सुरक्षित रहा जा सकता है !

 

मास्क का उपयोग करने के तरीके:  

 

  • अपना मास्क लगाने से पहले अपने हाथों को साफ करें, साथ ही इसे उतारने से पहले और बाद में, और किसी भी समय इसे छूने के बाद।
  • सुनिश्चित करें कि यह आपकी नाक, मुंह और ठोड़ी दोनों को कवर करता है।
  • जब आप अपना मास्क उतारते है तो इसे एक प्लास्टिक की थैली में डाल के रखे और यदि मास्क कपडे का है तो रोजाना धोये और यदि मास्क सिंगल उपयोग वाला है तो उसको कचरे के डब्बे फेक दे !
  • वाल्व के साथ मास्क का उपयोग न करें।
  • और ज्यादा जानकारी के लिए WHO का refer किया हुआ वीडियो देख सकते जिसका लिंक नीचे है:

 

 

0

इस दुनिया में अगर जीना है तोह केवल खुद पर गौर करो, बाकि सब को इग्नोर करो, देखना फिर सब तुम पर ही गौर करेंगे ।

इस दुनिया में अगर जीना है तोह केवल खुद पर गौर करो, बाकि सब को इग्नोर करो, देखना फिर सब तुम पर ही गौर करेंगे ।