शिवलिंग पर जल चढ़ाने का सही तरीका :-
शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं तो जल चढ़ाने के लिए आपके पास 1 तांबे का पात्र होना चाहिए । इस तांबे के पात्र में जल के साथ गंगाजल भी मिला लें । शिवालय में शिवलिंग की चारों तरफ शिव परिवार के सदस्य विराजमान होते हैं इसमें सबसे पहले गणेश जी पर जल चढ़ाएं, इसके बाद माता पार्वती पर जल चढ़ाएं, इसके बाद कार्तिकेय पर जल चढ़ाएं तत्पश्चात नंदी को स्नान करवाएं इसके बाद शिवलिंग के आगे विराजमान वीरभद्र देवता को स्नान करवाएं फिर सर्प देवता पर जल चढ़ाएं इसके बाद भगवान शंकर के ऊपर जल चढ़ाना चाहिए ।
यदि हम दूध चढ़ाना चाहते हैं तो इसी क्रम में दूध चढ़ाना चाहिए ।