केंद्र सरकार ने CBSE 12वीं की परीक्षा कल शाम को एक अहम बैठक के बाद Cancel कर दी, इसके बाद राजस्थान में भी आज शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक के बाद 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं । गहलोत कैबिनेट की अहम बैठक में इस फैसले को लिया गया ।
लगभग 21.58 लाख से ज्यादा विद्यार्थी दोनों बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके थे और यह परीक्षाएं 6 मई से होनी थी जिन्हें 14 अप्रैल को कोरोना के चलते पहले ही स्थगित कर दिया था। आज बैठक में इन परीक्षाओं को रद्द करने का एक बहुत बड़ा फैसला लिया गया है।