हिंडौन नगर परिषद क्षेत्र के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आज दिनांक 1 जून 2021 को पंचायत समिति सभागार हिंडौन में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निम्न निर्णय लिए गए-
- शुक्रवार प्रातः 11:00 बजे पश्चात से मंगलवार प्रातः 5:00 बजे तक राज्य सरकार के निर्देशानुसार उल्लेखित समस्त प्रतिष्ठान बंद रहेंगे ।
- मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह 06:00 बजे से प्रातः 11:00 बजे तक समस्त दुकान में व्यापारिक प्रतिष्ठान इस प्रकार खुलेंगे की भीड़-भाड़ एकत्रित नहीं हो। इस संबंध में वार्ता करने पर व्यापार संघ पदाधिकारियों ने बाएं से दाएं साइड के अनुसार दुकानें पृथक -पृथक दिन बंद रखने के संबंध में मिश्रित दुकानें होने के कारण अपनी असहमति व्यक्त की। इस कारण बाजारों के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र में कपड़ा बाजार सर्राफा बाजार ऑटो मोबाइल की दुकान फुटवियर्स की दुकान एवं रेडीमेड बाजार मंगलवार, गुरुवार को बंद रखने तथा इलेक्ट्रॉनिक बाजार मोबाइल की दुकान एवं चूड़ी बाजार की दुकानें बुधवार एवं शुक्रवार को बंद रखने का निर्णय लिया । सभी बाजार एवं गलियों में इस नियम की पालना की जावेगी ।
- जन – अनुशासन समिति जिसमें संलग्न प्रपत्र अनुसार व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित हैं एवं जे इ टी उपरोक्त निर्णय की पालना करवाएगी। इस हेतु पुलिस व प्रशासन के अधिकारी दिनांक 2 जून 2021 को प्रातः 06:00 बजे से जन अनुशासन समिति के साथ शहर का निरीक्षण करेंगे ।
- मेडिकल फार्मास्यूटिकल्स की दुकानें पूर्वानुसार खुलना अनुमत है।
- दूध डेयरी की दुकान प्रतिदिन प्रातः 06:00 बजे से प्रातः 11:00 बजे तक एवं शाम 05:00 बजे से 07:00 बजे तक खोलने की अनुमति यथावत रहेगी ।
- मंडिया, फल एवं सब्जियां फूलों की दुकान प्रतिदिन प्रातः 06:00 बजे से प्रातः 11:00 बजे तक खोलने की अनुमति है ।