0

CBSE 12 वीं की परीक्षा हुई रद्द-

आज शाम प्रधानमंत्री ने CBSE बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2021 पर अंतिम निर्णय लिया । प्रधानमंत्री ने कहा “अभिभावक और शिक्षक इन हालात में छात्रों की सेहत को लेकर फिक्रमंद है और यह स्वभाविक है। अभी छात्रों को परीक्षा के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए। परीक्षा की वजह से Students को खतरे में नहीं डाला जा सकता। वर्तमान में सेहत बहुत जरूरी है ।”

कोविड-19 के कारण CBSE 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, दसवीं की परीक्षा पहले से ही रद्द कर दी थी । आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अहम बैठक के बाद लिए इस फैसले में कहा कि 12वीं का Result लॉजिक के आधार पर तैयार किया जाएगा।

आज भी इस बैठक में शिक्षा मंत्रालय के सेक्रेटरी, गृह मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, राजनाथ सिंह, प्रकाश जावेडकर, सीबीएसई के चेयरमैन शामिल हुए। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशांक, हॉस्पिटल में भर्ती होने के कारण मीटिंग का हिस्सा नहीं बन पाए।

HindaunVlog

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *