0

कोरोना वायरस : डेल्टा प्लस वैरिएंट

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच अब डेल्टा प्लस वैरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है। डेल्टा प्लस वैरिएंट को बी.1.617.2 स्ट्रेन भी कहते हैं। खास बात है कि कोरोना वायरस के रूप में बदलावों की वजह से डेल्टा प्लस वैरिएंट बना है। भारत के अलावा कई दूसरे देशों में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं।

डेल्टा प्लस वैरिएंट तेजी से फैलता है –

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को काफी खतरनाक वैरिएंट बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट सबसे तेजी से फैलने वाला है। यहां तक कि इस वैरिएंट को 60 प्रतिशत और ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। डेल्टा प्लस वैरिएंट कोरोना का नया घातक स्वरूप है। यह बहुत तेजी से फैलता है। डेल्टा प्लस वैरिएंट संक्रमित के फेफड़ों की कोशिकाओं से बहुत मजबूती से चिपकता है। वहीं, इसमें शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हो जाती है। ऐसे में इस सीक्वेंस को लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं।

डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षण

कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के अलग-अलग लक्षण देखे जा रहे हैं।

  • बुखार, सूखी खांसी और थकान महसूस होना
  • सीने में दर्द होना
  • सांस फूलना और सांस लेने में तकलीफ होना
  • इसके अलावा स्किन पर चकत्ते पड़ना
  • पैर की उंगलियों का रंग बदलना
  • सामान्य लक्षणों में गले में खराश
  • स्वाद और महक चले जाना
  • सिरदर्द और लूज मोशन की दिक्कत

डेल्टा प्लस वैरिएंट से बचाव-

  • घर से बाहर निकलते वक्त डबल मास्क लगाएं
  • सैनिटाइजर का यूज करें
  • जरूरी हो तभी घर पर निकले
  • घर से बाहर निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
  • जब भी बाहर से घर आएं तो हाथों को करीब 20 सेकेंड तक अच्छे से धोएं
  • बाहर से लाए हुए सामान को डिसइंफेक्ट करें
0

मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।

मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है । पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।

0

बुद्धि का बल : कहानी

एक समय की बात है। सुकरात अपने शिष्यों के साथ बैठे थे। तभी वहां एक ज्योतिषी आ पहुंचा और बोला मैं ज्ञानी हूं और मैं किसी का भी चेहरा देखकर उसका चरित्र बता सकता हूं। बताओ तुम में से कौन मेरी इस विद्या को परखना चाहेगा। सुकरात ने उससे अपने बारे में बताने को कहा ज्योतिषी कुछ देर उन्हें निहार के बोला, “तुम्हारे चेहरे की बनावट बताती है कि तुम सत्ता के विरोधी हो, तुम्हारे अंदर द्रोह करने की भावना प्रबल है। तुम्हारी आंखों के बीच पड़ी सिकुड़न तुम्हारे अंदर अत्यंत क्रोधी होने का प्रमाण देती है।

शिष्य यह बातें सुनकर गुस्से में आ गए लेकिन सुकरात ने उन्हें शांत करवाया। ज्योतिषी आगे बोला तुम्हारा बैडोल सिर और माथे से पता चलता है कि तुम एक लालची इंसान हो। सुकरात ने ज्योतिषी की बातों को बड़े धैर्य से सुना और आखिर में ज्योतिषी को इनाम देकर विदा किया। शिष्य अपने गुरु के इस व्यवहार से आश्चर्य में पड़ गए।

सुकरात ने उन्हें समझाया कि ज्योतिषी के बताएं सारे दोष मुझमें हैं लेकिन वह मेरे अंदर के विवेक को नहीं आंक पाया जिसके बल पर मैंने इन बुराइयों को वश में कर रखा है, बस वह यही चूक गया। वह मेरे बुद्धि के बल को नहीं समझ पाया।

कहानी से शिक्षा:

बुद्धि का प्रयोग कर हम अपनी कमियों से पार पा सकते हैं

0

अपनी मेहनत को कभी कम कर के मत आँकना, तुम जहाँ तक पहुँच चुके हो, लोग वहाँ तक पहुँचने की कोशिश आज भी कर रहें हैं ।

अपनी मेहनत को कभी कम कर के मत आँकना, तुम जहाँ तक पहुँच चुके हो, लोग वहाँ तक पहुँचने की कोशिश आज भी कर रहें हैं ।

0

Microsoft Windows का new Version आ रहा है जल्द

Windows 10 Sun Valley

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने हाल ही में घोसना की थी कि विंडोज का अगला संस्करण new features के साथ जल्द ही आएगा ! और उसका नाम होगा Windows 10 Sun वैली और जो की Window 10 का ही अपडेटेड version होगा ! जिसमे बहुत सारे नए फीचर्स होंगे!

लगभग छह वर्षों के अंतराल के बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के एक बिल्कुल नए संस्करण का अनावरण करने के लिए तैयार है। 6 वर्ष पहले विंडोज 10 का अनावरण 2015 में किया गया था उसके बाद सिर्फ changes ही आये थे ! विंडोज 10 का नए संस्करण के बारे में कोई सुचना नहीं आई थी !

कुछ समय पहले माइक्रोसॉफ्ट ने वादा किया है कि 24 जून को वह “What’s next for windows” का अनावरण करेगा और उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने पिछले हफ्ते बिल्ड कॉन्फ्रेंस में दुनिया के सबसे लोकप्रिय Operating System में आने वाले बड़े बदलावों के संकेत दिए! नडेला ने कहा कि वह पिछले कई महीनों से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और विंडोज़ के नए version के बारे में उत्साहित है !

विंडोज़ के नए संस्करण से उपयोगकर्ता क्या-क्या उम्मीद कर सकते हैं?:

  • ऐप बटन, स्लाइडर्स और इत्यादि में बदलाव: माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी संकेत दिया है कि अगली पीढ़ी की विंडोज़ में ऐप बटन, sliders और ListViews के लिए नया डिज़ाइन मिल सकता है। इसका मतलब है कि छह साल बाद विंडोज एक नया रूप देख सकते है
  • Android उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर integration : जब syncing devices बात आती है तो apple macOS को Windows पर बढ़त मिली है। इसको भी माइक्रोसॉफ्ट बदलना चाहता है और यह कथित तौर पर विंडोज के लास्ट वर्जन वाले एंड्रॉइड ऐप्स के लिए नेटिव सपोर्ट पर काम कर रहा है।

विंडोज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने हाल ही में विंडोज लोगो दिखाते हुए एक छोटे टीज़र वीडियो के साथ एक ट्वीट साझा किया और घोषणा की कि अगला माइक्रोसॉफ्ट इवेंट 24 जून को होगा। और नए विंडोज संस्करण का नाम होगा Windows 10 Sun Valley !

जहां तक ​​माइक्रोसॉफ्ट इवेंट का सवाल है, यह वस्तुतः 24 जून को सुबह 11 बजे Eastern Time में आयोजित किया जाएगा, जो भारत में यहां रात 8:30 बजे है। इवेंट को Microsoft की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा, इसलिए अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।