0

कोरोना : एक परिचय

कोरोना : यह एक वायरस के द्वारा होने वाली बीमारी हैं । इनके संक्रमण से फ्लू जैसा लक्षण देखने को मिलता है जैसे नाक का बहना, खांसी, गले में दर्द और बुखार। संक्रमण में स्थिति और खराब हो सकती है और संक्रमित व्यक्ति न्यूमोनिया जैसी स्थिति में भी पहुंच सकता है। कोरोनावायरस का नाम ‘कोरोना’ से लिया गया है। कोरोना का लैटिन में मतलब क्राउन या ताज होता है। कोरोनावायरस की सतह पर कांटे जैसी आकृति होती है जो देखने में ताज जैसी लगती है। इसी वजह से इसे कोरोना नाम दिया गया। कोरोना वायरस से संक्रमित बीमारी का नाम COVID-19 है। इसका पूरा नाम है CoronaVirus Diseases। चूंकि यह बीमारी 2019 में फैली, इसलिए पूरा नाम Coronavirus diseases 2019 हुआ। Corona का CO, virus का VI और diseases का D मिलाकर COVID-19 नाम कर दिया गया। COVID-19 उस महामारी का नाम है जो SARS-CoV2 वायरस से होती है। कोरोना वायरस के लक्षण एक मामूली ज़ुखाम से लेकर ज़्यादा गंभीर रोगों कि वजह हो सकती है जैसे कि मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (Middle East Respiratory Syndrome: MERS-CoV) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (Severe Acute Respiratory Syndrome: SARS-CoV) | कोरोना वायरस ज़ूनोटिक (zoonotic) है जिसका अर्थ है पशुजन्य रोग | यह वायरस से इंसान और जानवर दोनों भुगत सकते है | यह वायरस को अभी “SARS-CoV-2” का नाम रखा गया है और इसकि वजह से आने वाली बीमारी को “Corona Disease 2019” जिसका सक्षिप्त नाम “COVID-19” है | WHO के मुताबिक, CO का मतलब (Corona) कोरोना, VI का मतलब (Virus) वाइरस, D का मतलब (Disease) बीमारी और 19 का मतलब (2019) वर्ष से है, जिस साल में इस बीमारी की खोज हुई। सबसे पहले दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग के बीमार होने की रिपोर्टें आनी शुरू हुईं थी। इसलिए वर्ष 2019 में खोजे गए कोरोना वायरस डिसीज को संक्षेप में कोविड-19 (COVID-19) नाम दिया गया है। इस वायरस के बारे में सबसे पहले चीन के वुहान प्रांत में पता चला था । 23 जनवरी को, चीन कि गवर्नमेंट अधिकारियो ने बाकी देश और दुनिया से वुहान का संपर्क ख़तम कर दिया और वहा से आने जाने वाले सभी ट्रांसपोर्ट को बंद करवा दिया गया | जापान, साउथ कोरिया, थाईलैंड, ताइवान, यूनाइटेड स्टेट्स कि देशों में यह वायरस का प्रवेश और संक्रमण जनवरी 2020 की 20 तारीख के बाद हो गया था |

कोरोना के लक्षण

तेज बुखार आनाः अगर किसी व्यक्ति को सुखी खांसी के साथ तेज बुखार है तो उसे एक बार जरूर जांच करानी चाहिए. यदि आपका तापमान 99.0 और 99.5 डिग्री फारेनहाइट है तो उसे बुखार नहीं मानेंगे. अगर तापमान 100 डिग्री फ़ारेनहाइट (37.7 डिग्री सेल्सियस) या इससे ऊपर पहुंचता है तभी यह चिंता का विषय है.

सांस लेने में समस्याः कोरोना वायरस से संक्रमित होने के 5 दिनों के अंदर व्यक्ति को सांस लेने में समस्या हो सकती है. सांस लेने की समस्या दरअसल फेफड़ो में फैलते कफ के कारण होती है |

कफ और सूखी खांसीः कोरोना वायरस कफ होता है मगर संक्रमित व्यक्ति को सुखी खांसी आती है

सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमीः कोरोना से संक्रमित लोगों को सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी आती है.

गले में खराश : कोरोना के प्रारंभिक लक्षणों में गले में खराश होना एक महत्पूर्ण लक्षण हैं

तेज़ सर दर्द : कोरोना से पीड़ित व्यक्ति तेज सर दर्द की शिकायत करता है ।

0

गृह विभाग, राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन – आदेशों की सख्ती से पालना करना किया सुनिश्चित

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार गृह विभाग जयपुर ने 23 अप्रैल शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक के लिए वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है, इसके बाद 25 अप्रैल 2021 रविवार से नए शर्तों के आधार पर कुछ आवश्यक परिवर्तन किए गए हैं जिनका सख्ती से पालन किया जाएगा।

किराने की दुकान,सब्जी मंडी,सब्जी ठेले वाले अब सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगे
डेयरी और दूध की दुकाने सुबह 6 से 11 और शाम को 5 से 7 बजे तक खुलेंगी

डेयरी,दूध की दुकाने,सब्जी मंडी और फल विक्रेता शनिवार और रविवार को भी खोल सकेंगे

शादी समारोह में 50 आदमी होंगे शामिल,3 घंटे में करनी होगी शादी।

निजी वाहनों के लिए पेट्रोल/डीजल पम्प और एलपीजी सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे

राज्य में निजी वाहन से एक जिले से दूसरे जिले में 26 अप्रैल प्रातः5 बजे से यात्रा नही कर सकेंगे।

बैंक, बीमा और माइक्रो फाइनेंसियल इंस्टिट्यूशन की सेवाएं आमजन के लिए सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ही उपलब्ध रहेंगी।

0

हिंडौन सिटी: बढ़ती भीड़ को देखते हुए बाज़ार बन्द करवाया

उपखंड अधिकारी ने शादी विवाहों के लिए आवश्यक सामान खरीदने के लिये व्यापार मंडल के आग्रह पर हिंडौन शहर में दो दिन की छूट दी थीं, लेकिन पहले ही दिन बाज़ार में सभी जगह बहुत भीड़ जमा रही। इसके चलते आज दूसरे दिन प्रशासन ने कोविड की बढ़ती संख्या को देखते हुए और अधिक भीड जमा होने के कारण बाज़ार को समय से पहले ही बन्द करवा दिया।

0

किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होता है। संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं है, लेकिन उसका बहाव बड़ी से बड़ी चट्टान के भी टुकड़े कर देता है।

किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होता है। संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं है, लेकिन उसका बहाव बड़ी से बड़ी चट्टान के भी टुकड़े कर देता है।

0

जीवन के तीन मंत्र 1. आनन्द में वचन कभी मत दीजिए 2. क्रोध में उत्तर कभी मत दीजिए 3. दुख में निर्णय कभी मत लीजिए।

जीवन के तीन मंत्र1. आनन्द में वचन कभी मत दीजिए 2. क्रोध में उत्तर कभी मत दीजिए 3. दुख में निर्णय कभी मत लीजिए।

0

नक़्क़श की देवी : श्री गोमती धाम

नक़्क़श की देवी नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर हिंडौन सिटी के एक तालाब जिसे जलसेन कहा जाता है के किनारे बना हुआ है । यह जगह गोमती धाम के नाम से भी प्रसिद्ध है । वर्षों पहले एक संत जिनका नाम श्री गोमती दास जी महाराज था, उन्होंने ही इस पवित्र जगह को और अधिक विकसित कराया था इस कार्य में हिंडौन निवासियों ने भी भरपूर सहयोग किया परिणामतः आज यह प्रसिद्ध हिन्दू धार्मिक स्थान है । इस मदिर में देवी दुर्गा की प्रतिमा विराजमान है और साथ ही समय समय पर यहाँ और भी कई छोटे छोटे मंदिरों का निर्माण होता रहा है। आज यह हिंडौन सिटी का सबसे बड़ा मंदिर है । यहाँ श्री गोमती दास जी महाराज का समाधी स्थल भी है जहाँ लोग सच्ची शृद्धा से दैनिक पूजा करते हैं ।

0

हिंडौन सिटी में सुनसान हुआ बाजार और सडकों पर छाया सन्नाटा

उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार हिंडौन सिटी का मार्किट आज दोपहर 1 बजे बंद हो गया। एतिहयात के तौर पर यह निर्णय कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में काफी मददगार साबित होगा। पुलिस प्रशासन ने बेवजह घूम रहे लोगो को घर जाने को कहा और सरकार द्वारा दी गयी एडवाइजरी का पालन करने के निर्देश दिए ।

करौली जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहले ही शतक पार कर चुकी है । मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग ही इसे रोकने का एकमात्र तरीका है I

0

3 मई तक हिंडौन सिटी में किराने की दूकानों का समय 1 बजे तक किया गया

जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान उपखंड क्षेत्र हिंडौन में स्थानीय किराना संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि खाद्य सामग्री और किराने की दुकानों को प्रातः 7:00 बजे से लेकर मध्यान्ह 1:00 बजे तक खोला जाएगा। यह समय 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़े तक के लिए निर्धारित किया गया है जिसका उद्देश्य बाजार में होने वाली अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करना है।

0

जिला कलेक्टर ने ली चिकित्सा विभाग की मीटिंग, एक नया कोविड सेंटर बनाया खेड़ा में

करौली जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मंगलवार को हिंडौन सिटी में चिकित्सा विभाग की बैठक ली, जिसमें पीएमओ नमो नारायण मीणा भी उपस्थित रहे और साथ ही सौरव लाइफ केयर हॉस्पिटल, खेड़ा को कोविड सेंटर बनाया गया, जहां पर अनुकूल व्यवस्थाओं को देखते हुए 60 बेड आरक्षित किए गए हैं। चिकित्सा विभाग की टीम कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए और लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए अपना पुरजोर प्रयास कर रही है।

0

“इत्र से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है, मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये!!”

“इत्र से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है, मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये!!”