0

कोविड अवेयरनेस पर विचार : श्री विष्णु दयाल शर्मा जी (संस्थापक ICBM कम्प्यूटर्स करौली )

ICBM कंप्यूटर, करौली के संस्थापक विष्णु दयाल शर्मा से खास मुलाकात में जानिए Covid Awareness के बारे में उसके विचार

कोरोना बीमारी ने पिछले साल 2020 में काफी कुछ नुकसान हमें पहुँचाया है और इस साल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर ने अपना जबरदस्त प्रकोप दिखाया है । इसका असर हम पुरे देश में ही नहीं बल्कि विश्व भर में देख सकते है। चूँकि सरकार कोरोना के प्रसार की रोकने के लिए अपने भरकस प्रयास कर रही है, फिर भी आमजन की भी यह जिम्मेवारी है की कोरोना की इस दूसरी लहर को रोकने में पूरी तरह सहायता करे, क्यूंकि कोरोना से लड़ाई केवल एक परिवार या एक समुदाय विशेष की नहीं है अपितु सम्पूर्ण मानवता की लड़ाई है जिसमें हर इंसान को अपना वजूद बनाए रखने के लिए इसे हराना होगा । लोगो को सरकार द्वारा दी जा रही गाइड लाइन को अपनाना चहिये, सोशल डिस्टेंस बनाए रखनी चाहिए।

मेरी सभी क्षेत्र वासियों से अपील है की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी लोग एक जुट होकर सरकार का साथ दे और दिए हुए निर्देशों का पालन करे। संक्रमित व्यक्ति को स्वयं को औरों से दूर रखना चाहिए, मास्क और सेनिटाइज़र का उपयोग करना चाहिए, कोशिश रहे की भीड़ वाले इलाकों में न जाये, समय पर टीकाकरण कर अपने अन्दर कोरोना से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करे, नियमित व्यायाम करें स्वास्थ्यवर्धक Food अपनी Daily Routine में शामिल करें ।

वर्तमान में राजस्थान सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर सभी के Covid की Vaccine को फ्री लगाने की घोषणा की है तोह सभी को इस घोषणा का सम्मान करते हुए समय से ही अपने को वैक्सीन लगवाकर सुरक्षित बनाना चाहिए ।

HindaunVlog

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *