साथियों, 18-44 वर्ष की आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो जाएगा. हम घर बैठे टीकाकरण के लिए ऑनलाइन Registration और Appointment बुक कर सकते हैं। देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा फेज सोमवार यानी 1 मार्च से शुरू हो गया है. इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग, जिन्हें कोई दूसरी बीमारी (comorbidities) हैं, उन्हें कोरोना का टीका लगेगा. उन्हें टीका लगवाने के लिए रजिस्टर करना होगा. इसके लिए व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. लोग कोविन (CoWIN) की वेबसाइट या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए कर सकते हैं. यह ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए कोई CoWIN ऐप नहीं है. प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप एडमिनिस्ट्रेटर के लिए है. रजिस्ट्रेशन रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जा सकेगा. टीकाकरण स्लॉट की उपलब्धता पर भी निर्भर करेगा. आइए जानते हैं कि हम घर बैठे टीकाकरण के लिए कैसे ऑनलाइन रजिस्टर और अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.
**** जब वैक्सीन लगवाने जाएं तब अपॉइनमेंट स्लिप और फोटो आईडी साथ लेकर जाएं
· 01 सबसे पहले www.cowin.gov.in पर लॉगइन करना है.
02 Register / Sign in Yourself पर क्लिक करना है
03 अपने फोन नंबर को डालें. फिर “Get OTP” पर क्लिक करना होगा.
04 SMS के जरिए फोन नंबर पर OTP भेजा जाएगा
05 OTP डालें और Verify बटन पर क्लिक करें।
06 OTP Verify होने के बाद “Registration for Vaccination” पेज दिखेगा।
07 इस Page में जरूरी details डालें. इनमें फोटो आईडी प्रूफ, फोटो आईडी नंबर, नाम, जन्म का साल, Sexऔर 45 साल से ज्यादा वाले लोगों को दूसरी बीमारी बतानी होगी।
08 इन डिटेल्स को भरने के बाद सबसे नीचे दायीं तरफ दिए Register पर क्लिक करें।
09 रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर मैसेज प्राप्त हो जायेगा ।
10 एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर, सिस्टम अकाउंट डिटेल्स को दिखाएगा. पेज में नीचे दायीं ओर दिए “Add More” ऑप्शन पर क्लिक करके इस मोबाइल नंबर से लिंक तीन और लोगों को ऐड कर सकता है. व्यक्ति की डिटेल्स को डालकर Add बटन को क्लिक करना होगा।
11 मोबाइल नंबर से लिंक Individuals को Delete भी कर सकता है। इसके लिए Username और Password के साथ Login करके Dashboard में जाना होगा. वहां Delete किया जा सकता है।
अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के स्टेप्स
- अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए व्यक्ति अकाउंट डिटेल्स पेज से कर सकता है. इसके लिए “SCHEDULE APPOINTMENT” पर क्लिक किया जा सकता है.
- इससे आप “ Book Appointment for Vaccination” पेज पर पहुंच जाएंगे.
- फिर ड्रॉपडाउन करने पर राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड को डालना होगा. सर्च बटन को क्लिक करने पर वैक्सीनेशन सेंटर की सूची दिखेगी.
- सेंटर का नाम पेज के दायीं तरफ दिखेगा.
- फिर उपलब्ध स्लॉट (तारीख और कैपेसिटी) नजर आएगी.
- बुक पर क्लिक करने पर “Appointment Confirmation” पेज आएगा.
- डिटेल्स को वेरिफाई करके कन्फर्म बटन पर क्लिक करें.
- जैसे ही एक बार एप्वाइंटेंट तय हो जाता है तो उसे वैक्सीनेशन एप्वाइंटमेंट दिन से पहले रि-शेड्यूल किया जा सकता है.