0

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में राज्य के प्रत्येक परिवार को पाँच लाख रुपये का कैशलेस बीमा दिया जाएगा. इसमें आर्थिक रूप से ग़रीबों को बिना किसी प्रीमियम के यह बीमा मिलेगा. जबकि अन्य सभी परिवारों योजना का लाभ लेने के लिए 850 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देना होगा. योजना से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के सभी परिवार योग्य होंगे.

 

कहाँ और कब तक करें रजिस्ट्रेशन?

 

योजना से जुड़ने के लिए एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं. पंजीकरण के लिए चिकित्सा विभाग की वेबसाइट www.health.rajasthan.gov.in और SSO ID से Online Registration किया जा सकता है सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर भी लगाए जा रहे हैं, ग्राम पंचायत और नगर परिषद क्षेत्र में एक से दस अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए ई-मित्र पर निर्धारित शुल्क देकर भी रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक होंगे.

 

रजिस्ट्रेशन के लिए क्या चाहिए?

 

योजना का लाभ लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए परिवार का जन आधार कार्ड, जन आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन रसीद एवं आधार कार्ड जरूरी होगा. यह डॉक्यूमेंट होने पर ही योजना से जुड़ा जा सकता है.

 

किसे रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नहीं?

 

आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभान्वित, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों को रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं है. अन्य सभी को इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.

 

कौन ले सकते हैं योजना का लाभ?

 

योजना में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत योग्य परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के योग्य परिवार, राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमान्त कृषक बिना फीस दिए इस बीमा योजना का लाभार्थी बन सकते हैं. ऐसे परिवार जो इन चार श्रेणियों में शामिल नहीं हैं, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की मेडिक्लेम/ मेडिकल अटेंडेंस नियमों के अंतर्गत पात्र नहीं हैं, वह प्रीमियम का पचास प्रतिशत यानी 850 रुपये भुगतान कर योजना से जुड़ सकते हैं

 

परिवार की संख्या और उम्र सीमा?

 

किसी भी बीमा योजना से जुड़ने के लिए अमूमन उम्र सीमा भी कहीं न कहीं मायने रखती है. लेकिन चिरंजीवी योजना पूरे परिवार के लिए बीमा योजना है, ऐसे में बड़े परिवार भी इसमें आसानी से जुड़ सकते हैं. इस योजना में परिवार के सदस्यों की संख्या की पाबंदी नहीं है. परिवार के सदस्यों की उम्र की भी सीमा नहीं होगी. जन्में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी योजना के लाभार्थी होंगे.

 

कितने का है बीमा और क्या कैशलेस ट्रीटमेंट होगी?

 

एक मई से मिलने वाले बीमा लाभ में जुड़ने से पहले की यदि कोई किसी बीमारी से ग्रसित है, तो भी वह इस योजना में लाभ ले सकेगा. योजना के तहत चिन्हित बीमारियों के लिए 50 हज़ार रुपये एवं गंभीर बीमारियों के लिए 4 लाख 50 हज़ार का बीमा कवर मिलेगा. इसके अलावा विभिन्न बीमारियों के 1,576 पैकेज शामिल किए गए हैं. बीमा कवरेज कौन-कौन सी बीमारियों के लिए मिलेगा इसकी सूची फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है.

 

कौन से अस्पतालों में मिलेगा लाभ?

 

योजना से जुड़ने के बाद राज्य के सभी सरकारी अस्पताल और सम्बद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस बीमा का लाभ मिलेगा. योजना के तहत मरीज के अस्पताल में भर्ती होने के पाँच दिन पहले तक के चिकित्सकीय परामर्श, जांच, दवाइयां और मरीज के डिस्चार्ज के बाद के पन्द्रह दिन तक का खर्चा भी कवर है.

 

किन परिवारों को देना होगा प्रीमियम?

 

चिरंजीवी योजना का लाभ राज्य के संविदा कर्मियों, लघु और सीमांत कृषकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल पाएगा साथ ही प्रदेश के सभी अन्य परिवारों को बीमा प्रीमियम की 50 प्रतिशत राशि यानी 850 रुपये पर वार्षिक 5 लाख रुपये तक की मुफ़्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी.”

 

योजना की अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन से संबंधित पूछताछ के लिए इस हेल्पलाइन नंबर संपर्क किया जा सकता है- 18001806127

 

 

HindaunVlog

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *