भारत में सबसे पहले कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला 30 जनवरी 2020 को दक्षिण भारत के केरल में सामने आया था । वायरस से संक्रमण का पहला शिकार 20 साल की युवती थी । दरअसल, वह युवती 25 जनवरी 2020 को चीन के वुहान शहर से लौटी थी । वुहान ही वह शहर है जहां से इस खतरनाक वायरस की शुरूआत मानी जाती है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत 12 मार्च, 2020 को हुई थी । कोविड 19 के कारण भारत में पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई थी । 76 साल के ये व्यक्ति सऊदी अरब से भारत वापिस लौटे थे । सऊदी अरब से लौटने के बाद उन्हें सांस लेने में परेशानी, खांसी और निमोनिया की शिकायत हुई थी।
भारत में कोरोना की वैक्सीन : कब आयी
वैक्सीन का ट्रायल बहुत समय से चल रहा था । यह कहा जा रहा था की 15 अगस्त 2020 तक वैक्सीन आ जाएगी । कभी बताया गया की नवंबर 2020 में वैक्सीन आ जाएगी । स्वास्थ्य मंत्री ने भी कहा था की संभावना जताई थी की 2021 तक वैक्सीन आ जाएगी । जो की सच हुआ, सभी 3 फेज ट्रायल खत्म होने के बाद जनवरी में वैक्सीन की घोषणा कर दी गई । 8 जनवरी 2021 को ड्राय रन भी किया गया । और Z + सिक्योरिटी के साथ देश के महानगरों में पहुंचाई गई । अब 16 जनवरी 2021 को टीकाकारण का काम शुरू हो गया । भारत में दो प्रकार की वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविड शील्ड है ।