जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान उपखंड क्षेत्र हिंडौन में स्थानीय किराना संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि खाद्य सामग्री और किराने की दुकानों को प्रातः 7:00 बजे से लेकर मध्यान्ह 1:00 बजे तक खोला जाएगा। यह समय 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़े तक के लिए निर्धारित किया गया है जिसका उद्देश्य बाजार में होने वाली अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करना है।