करौली जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मंगलवार को हिंडौन सिटी में चिकित्सा विभाग की बैठक ली, जिसमें पीएमओ नमो नारायण मीणा भी उपस्थित रहे और साथ ही सौरव लाइफ केयर हॉस्पिटल, खेड़ा को कोविड सेंटर बनाया गया, जहां पर अनुकूल व्यवस्थाओं को देखते हुए 60 बेड आरक्षित किए गए हैं। चिकित्सा विभाग की टीम कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए और लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए अपना पुरजोर प्रयास कर रही है।