कोरोना की दूसरी लहर के चलते एवं राज्य सरकार द्वारा वीकेंड लॉक डाउन लगाए जाने के कारण करौली जिले के हिंडौन शहर में शुक्रवार शाम 6 बजे से ही सन्नाटा छा गया। इससे पहले बाजार में काफी संख्या में भीड़ देखी गयी , लोगो ने लॉक डाउन के चलते अपने लिए आवश्यक सामग्री जुटाना शुरू कर दिया । सबसे ज्यादा भीड़ सब्जी वालों , फल वालों और किराना शॉप पर देखी गयी। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने दिए हुए समय के अनुसार अपने प्रतिष्ठानों को विराम देकर घर को प्रस्थान किया जिस कारण समय रहते ही हिंडौन शहर की सड़कों , बाज़ारों में सन्नाटा छा गया ।