0

विप्र फाउंडेशन ने मनाया नवसंवत्सर, तिलक लगाकर,रंगोली सजाकर नववर्ष का किया स्वागत,सभी को दी शुभकामनाएं

करौली,विप्र फाउंडेशन राज0 जोन-1D प्रदेश संगठन कार्यालय करौली पर नववर्ष संवत्सर का पर्व हर्षोल्लास से मनाया,प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में रंगोली सजाई गई,दीप जलाये गये व सामूहिक शुभकामनाएं दीं,प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर ने प्रदेश संगठन कार्यालय करौली पर आयोजित कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों का तिलक लगाकर बधाई दी व नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने जोन-1D के सभी ब्राह्मण बन्धुओं, सभी नागरिकों,सभी देशवासियों व विप्र फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों को नववर्ष की बधाई देते हुये कहा कि, हमारी संस्कृति में आज के इस शुभ दिन का विशेष योगदान रहा है, आज महर्षि गौत्तम जी की जयन्ती है,झूलेलाल जयन्ती है, घट स्थापना है साथ ही वैदिक व भारतीय इतिहास में आज ही के दिन कई विशेष कार्य आज के नववर्ष से ही शुरू हुये,यह नववर्ष 2078 आपके जीवन में खुशहाली लाये,इस नववर्ष पर भगवान से प्रार्थना है कि इस कोरोना महामारी से जीव जगत की रक्षा हो,सभी खुश व स्वस्थ रहकर तरक्की करें।।
नववर्ष के इस मिलन समारोह में प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय,प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर, BJP पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश राजौरिया, विप्र फाउंडेशन करौली जिला प्रभारी विपिन कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा,करौली जिलाध्यक्ष अशोक समाधिया,जिलामहामंत्री ओमप्रकाश शुक्ला,शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अरविन्द प्रबोध कौशिक, प्रदेश युवा सचिव ड़ॉ0 श्याम शर्मा, शैक्षिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुकेश सारस्वत,विनोद शर्मा, योगेश कुमार शर्मा, रसिक कुमार शर्मा,रत्तिकान्त शर्मा,महेश उपाध्याय,रजनीश शर्मा सहित विप्र फाउंडेशन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

HindaunVlog

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *