प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 मौत हुई हैं । आज दिनांक 11-04-2021 को रिकॉर्ड तोड़ 5105 केस पॉजिटिव आएं हैं , जिनमे करौली जिले में 33 कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है। सम्पूर्ण प्रदेश में मौत का आकंड़ा 2926 पार किया और कुल संक्रमित व्यक्तियों का आकंड़ा 363793 पहुंचा।
Thanks for sharing current news, good efforts