करौली शहर वासियों को मिली अब स्टोर 99 की सौगात : स्टोर 99 के संचालक श्री गौरी शंकर जी और हरिओम जी ने बताया की अब जिले में स्टोर 99 की सुविधा उपलब्ध हो गयी है,यहाँ दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं सिर्फ 99 रूपये में उपलब्ध हो सकेंगी।
मॉर्डन शहरों के तर्ज पर अब हर उत्पाद 99 की सुविधा करौली जिला मुख्यालय के आदित्य मार्केट, हिंडौन गेट पर उपलब्ध हो सकेगी ।
संचालनकर्ताओं के अनुसार बच्चों के खिलोने, गिफ्ट के सामान, स्पोर्ट्स के सामान, शिक्षा की सामग्री, घरेलु उपयोग की वस्तुएं अब स्टोर 99 पर मात्र 99 रूपये प्रति उतपाद उपलब्ध हो सकेंगी । इससे अब हर तबके के लोग कम रुपयों में अपनी जरूरत की वस्तुएं खरीद सकेंगे।
बहुत अच्छे..अब आएगा शॉपिंग का मजा