0

सवाई माधोपुर- नादौती चंबल लिफ्ट परियोजना:कस्बा शहर के उच्च जलाशय में पहुंचा चंबल का पानी, 15 से शुरू होगी जलापूर्ति

इसके लिए कस्बा शहर मे बनी उच्च जलाशय को पाइप लाइन से जोड़कर पानी चढ़ा दिया गया है। इसके अलावा इससे सम्बद्ध गांवों को पाइप लाइन से मिलान कर दिया गया है। एक-दो दिन में पाइप लाइनों की जांच के बाद सार्वजनिक नलों से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। कस्बा शहर में टंकी को व्यास का डाबरा जलयोजना के पंप हाउस की पाइप लाइन से जोड़ दिया गया है। इस पाइप लाइन में पानी छोड़कर टंकी का मिलान कर पानी भरा जा रहा है।

सवाई माधोपुर- नादौती चंबल लिफ्ट परियोजना के तहत पंचायत कस्बा शहर व सोप पंचायत के गांवों में 15 अप्रैल तक पानी पहुंचाने की उम्मीद है। परियोजना के तहत कस्बा शहर में किले के नीचे टंकी में पानी पहुंचाने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि दो दशक बाद इस टंकी में पानी आया है। टंकी के नीचे पाइप से चंबल के पानी की जलधारा निकलने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है।

सरपंच राजेंद्र सिंह, मोहन सिंह, भंवर सिंह किलेदार, सलीम खान, राजेंद्र चौहान गजेन्द्रबना, छोटू, महेंद्र व सोनू आदि लोगों ने धूपबत्ती व श्रीफल आदि से जलपूजन किया। परियोजना के सहायक अभियंता के.जी.गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय कस्बा शहर सहित इसके अंतर्गत आने वाले बाड़ा पिच्याणौत,सावटा, खूडाचैनपुर, गढी, गुडली व ग्राम पंचायत मुख्यालय सोप के अंतर्गत मिलकसराय, कूंजैला, लहावद गांव मे 15 अप्रैल तक पेयजल पहुंचाना प्रस्तावित है।

https://dainik-b.in/dV8JkqPwkfb

HindaunVlog

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *