1

करौली शहर वासियों को मिली अब स्टोर 99 की सौगात

करौली शहर वासियों को मिली अब स्टोर 99 की सौगात : स्टोर 99 के संचालक श्री गौरी शंकर जी और हरिओम जी ने बताया की अब जिले में स्टोर 99 की सुविधा उपलब्ध हो गयी है,यहाँ दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं सिर्फ 99 रूपये में उपलब्ध हो सकेंगी।

store 99

मॉर्डन शहरों के तर्ज पर अब हर उत्पाद 99 की सुविधा करौली जिला मुख्यालय के आदित्य मार्केट, हिंडौन गेट पर उपलब्ध हो सकेगी ।

संचालनकर्ताओं के अनुसार बच्चों के खिलोने, गिफ्ट के सामान, स्पोर्ट्स के सामान, शिक्षा की सामग्री, घरेलु उपयोग की वस्तुएं अब स्टोर 99 पर मात्र 99 रूपये प्रति उतपाद उपलब्ध हो सकेंगी । इससे अब हर तबके के लोग कम रुपयों में अपनी जरूरत की वस्तुएं खरीद सकेंगे।

HindaunVlog

One Comment

  1. बहुत अच्छे..अब आएगा शॉपिंग का मजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *