ग्राम पंचायत गुडला के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर गुरुवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी भी योजना द्वारा चलाए जा रहे कैंप में लोगों के रजिस्ट्रेशन किए गए जिसके लिए लोगों की भीड़ उमड़ी वही ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश गुर्जर एवं सरपंच पति शेर सिंह बैंसला ने कोरोना गाइडलाइन की पालना कराते हुए लोगों के रजिस्ट्रेशन कराएं।
शेर सिंह बैंसला ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी भी योजना द्वारा चलाए जा रहे कैंप में गुरुवार को लोगों ने रजिस्ट्रेशन किए गए सरपंच कमलेश गुर्जर ने लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी एवं सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना गाइडलाइन की पालना कराते हुए लोगों के रजिस्ट्रेशन कराएं। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्रीफल बेरवा, पटवारी छैल बिहारी शर्मा, सचिव वीर सिंह खटाना,एएनएम प्रभा कौशिक, कृषि पर्यवेक्षक कपिल चौधरी, रणवीर गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
अच्छी योजना हे ये