बयाना रोड़ पर मुंसिफ कोर्ट के सामने एक भूखंड मालिक की लापरवाही के कारण कई घरों की नालियां बंद हो जाने से पानी की निकासी नहीं हो रही है। इससे परेशान लोगों ने प्रदर्शन कर नाराजगी का इजहार किया है। इस मामले में नगर परिषद के कर्मचारियों को अवगत कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की गई है। लोगों ने बताया कि पास ही एक भूखंड पर निर्माण कार्य चल रहा है। मुख्य नाली के अवरूद्ध हो जाने से पास के घरों से निकलने वाले पानी का निकास नहीं होने से परेशानी हो रही है।